Homeउत्तराखंडलो वोल्टेज और अघोषित विधुत कटौती की समस्या से परेशान दर्जनों लोग...

लो वोल्टेज और अघोषित विधुत कटौती की समस्या से परेशान दर्जनों लोग मिले उप जिलाधिकारी से

Spread the love

 

काशीपुर। लो वोल्टेज और असमय विद्युत कटौती से परेशान दर्जनों महिला व पुरूष आज उपजिलाधिकारी अभय प्रताप से मिले और ज्ञापन सौंपा। दुर्गा कालोनी, सैनिक कालोनी के तमाम नागरिक पिछले कई सालों से विद्युत की लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि कालोनी वासी कई बार विद्युत विभाग से इस समस्या को लेकर शिकायत कर चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। कहा कि बिजली की इस समस्या के चलते भीषण गर्मी में लोग खासकर स्कूली बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ रहा है। उपजिलाधिकारी ने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र ही इस बारे में विद्युत विभाग से बात करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में परम कांडपाल, करन खाती, मंजू कांडपाल, सीमा रावत, हेमा रावत, चंपा नेगी, शोभा जोशी तुलसी चौहान, बीना बहुखंडी, लीना भट्ट आदि थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!