Homeउत्तराखंडहिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर काशीपुर मीडिया सेंटर द्वारा हुआ गोष्ठी...

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर काशीपुर मीडिया सेंटर द्वारा हुआ गोष्ठी का आयोजन

Spread the love

*हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर काशीपुर मीडिया सेंटर द्वारा हुआ गोष्ठी का आयोजन*

 

 

 

 

 

काशीपुर। हिन्दी पत्रकारिता दिवस यानि पत्रकारिता का अत्यंत गौरवशाली दिवस। इस गौरवशाली दिवस के उपलक्ष में पत्रकारों की रजिस्टर्ड संस्था *काशीपुर मीडिया सेंटर* द्वारा बाजपुर रोड स्थित होटल कुमाऊँ प्लाजा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें काशीपुर के साथ ही दूरदराज क्षेत्र से आये पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। गोष्ठी में उपस्थित नवनिर्वाचित विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने संबोधन में कहा कि वह टाइम्स आॅफ इंडिया के पत्रकार खुशवंत सिंह जी की कार्यशैली से बेहद प्रभावित थे और स्वयं भी पत्रकार बनना चाहते थे। पत्रकारिता के दौरान पत्रकार बंधुओं के समक्ष आने वाली दिक्कतों व चुनौतियों का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि इन सबसे निपटकर पत्रकार समाजिक समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं। साथ ही कहा कि एस्काॅर्ट फार्म में सरकारी भूमि पर पत्रकारों के लिए आवासीय कालोनी बनाने हेतु प्रयास किये जायेंगे। काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों की ज्वलंत समस्याओं व काशीपुर में पत्रकार कालोनी की स्थापना की मांग को लेकर वे भाजपा के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर वार्ता करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार नदीमउद्दीन ने गोष्ठी में कहा कि पत्रकार समाज का आईना है, न कि सरकार का जनप्रतिनिधि। समाज में हर पत्रकार की महत्ता है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर समाज को आईना दिखाने का काम करता है। उन्होंने देश के जनप्रतिनिधियों से आहवान किया कि वह चाटुकार पत्रकारों को हटाकरअच्छे पत्रकारों को महत्व दें। स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र को बचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए किसी अधिकारी व जनप्रतिनिधि की चाटुकारिता से बचना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार निखिल पंत ने अपने पुराने अनुभवों को पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों के सामने रखते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करने का आहवान किया। गोष्ठी में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर उषा चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, साप्ताहिक हिंदी लोकतंत्र की संपादक डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संदीप सहगल एडवोकेट, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी आदि समेत काशीपुर के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!