Homeउत्तराखंडचंद्रावती कन्या महाविद्यालय में सिंगल यूज़ प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता...

चंद्रावती कन्या महाविद्यालय में सिंगल यूज़ प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

Spread the love

 

 

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में गठित पर्यावरण प्रकोष्ठ समिति के तत्वाधान में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।प्राचार्या डाॅ. कीर्ति पन्त ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का आहवान करते हुए रैली का शुभारंभ किया। रैली के माध्यम से छात्राओं ने नगरवासियों एवं दुकानदारों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील करते हुए प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्या डाॅ.कीर्ति पन्त, उप प्राचार्या डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डाॅ. मंजू सिंह, डाॅ. अंजलि गोस्वामी, डाॅ. रंजना, डाॅ. ज्योति गोयल, डाॅ. पुष्पा धामा, श्रीमती शीतल अरोरा, डाॅ. मंगला, श्रीमती मीनाक्षी पन्त, श्रीमती दीक्षा मेहरा, श्रीमती कृति टण्डन आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!