Homeउत्तराखंडविधानसभा चुनाव के मद्देनजर उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा ने सभी राजनीतिक दलों...

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा ने सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ ली बैठक

Spread the love

काशीपुर। प्रदेश में निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व लगने वाली चुनाव आचार संहिता के संबंध में उपजिलाधिकारी श्रीमती आकांक्षा वर्मा द्वारा आज सभी राजनीतिक दलों के महानगर अध्यक्षों की बुलाई गई बैठक में चुनाव आयोग की गाइडलाइन से अवगत कराने के साथ ही कोविड नियमों के अनुरूप कार्य करने पर जोर दिया गया। उपजिलाधिकारी श्रीमती वर्मा ने बताया कि आगंतुकगण को पोलिंग बूथों के संबंध में जानकारी देने के साथ ही चुनाव आयोग की गाइडलाइन से अवगत कराया गया और कोविड नियमों के तहत ही कार्य करने की हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए भविष्य में आने वाली नई गाइडलाइन व अन्य सूचनाओं से किस तरह अवगत कराया जाएगा, के बारे में समझाया गया। साथ ही चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने पर जोर दिया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराना उनका एकमात्र लक्ष्य रहेगा। वहीं, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि बैठक में चुनाव आचार संहिता पर चर्चा हुई। बूथों की जानकारी ली गई और उपजिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि कोविड की हर गाइडलाइन का बेहद गंभीरता से पालन करते हुए स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्वक चुनाव लड़ा जाएगा।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!