मुलायम ने दिया सुलह का फॉर्मूला. प्रजापति बनेंगे मंत्रीए टिकट बंटवारे में अखिलेश का भी होगा दखल
16th September 2016
मुलायम ने दिया सुलह का फॉर्मूला. प्रजापति बनेंगे मंत्रीए टिकट बंटवारे में अखिलेश का भी होगा दखल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पर इस वक्त पूरे देश की नजर हैण् अखिलेश यादव मुलायम से मिलेण् मुलाकात के बाद सुलह का फॉर्मूला सामने आयाण् ये तय हो गया कि शिवपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे लेकिन टिकट बंटवारे में अखिलेश का भी दखल होगाण् अखिलेश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए मंत्रियों की वापसी होगीण् इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कह दिया था कि वह सभी पद और विभाग छोडऩे के लिए तैयार हैंण् उन्होंने कहा कि टिकट पर फैसले का अधिकार मेरे पास रहेण्अखिलेश ने ये भी कहा कि जिस कुर्सी पर बैठा हूंए शायद उसी वजह से झगड़ा हैण् इसलिए सभी पद छोडऩे के लिए तैयार हूंण् उन्होंने साफ किया कि झगड़ा उनकी वजह से नहीं पद की वजह से हैण् अखिलेश ने ये भी कहा कि उनके और मुलायम सिंह यादव के बीच कोई नहीं आ सकताण्
शुक्रवार सुबह पहले शिवपाल यादव और फिर अखिलेश मुलायम सिंह यादव से मिलेण् इसके बाद मुलायम सिंह पार्टी दफ्तर पहुंचेण् मुलायम सिंह ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं हैण् गायत्री प्रजापति के खिलाफ हुई कार्रवाई को भी रद्द करने का मुलायम ने ऐलान कियाण् ब्ड अखिलेश यादव के फैसले को पलटते हुए मुलायम ने ऐलान किया कि गायत्री प्रजापति फिर से मंत्री बनाए जाएंगेण्
मुलायम सिंह ने पार्टी दफ्तर में कहा कि अखिलेश उनकी बात नहीं मानेंगेण् इसके बाद सीएम अखिलेश यादव का बयान आयाण् उन्होंने कहा कि नेताजी की बात नहीं टालूंगाण् इसके बाद शिवपाल यादव मुलायम सिंह के घर पहुंचेण् बाद में अखिलेश यादव भी उनके घर पहुंचेण्