आरके टेंट हाउस के पास वारदात से पुलिस महकमे में खलबली
अकेली महिला के घर घुसे लुटेरों ने खंगाला कोना कोना
महिला अस्पताल में, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
हल्द्वानी। लगातार वारदातों से थर्रा रही हल्द्वानी में बुलंद हौसला अपराधियों ने आज एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर पुलिस सिस्टम को धता बता दिया है। दिनदहाड़े हुई वारदात में लुटेरों ने घर में मौजूद अकेली महिला को अपना निशाना बनाया। विरोध करने पर लुटेरों ने महिला को पीट कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद लुटेरों ने घर का कोना कोना खंगाला और आराम से फरार हो गए। घर पहुंचे महिला के पति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए है। घटना के बाद पुलिस ने शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर चेंकिंग सख्त कर दी है।
मुखानी थानाक्षेत्र के आरके टेंट हाउस स्थित तुलसी विहार में रहने वाले मोहन सिंह रौतेला यहां अपनी पत्नी अनीता (50) के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि मोहन की गैस गोदाम के सामने अन्नपूर्णा जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। जिसमें दंपति बारी बारी से बैठते हैं। आज दोपहर गुजर जाने के बाद भी जब अनीता दुकान नहीं पहुंची तो मोहन ने उसे फोन किया, लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद भी जब अनीता का फोन नहीं उठा तो मोहन घबरा गए। आनन फानन में उन्होंने दुकान बंद की और घर जा पहुंचे। घर पहुंचते ही दरवाजा खुला देखकर उन्हें अनहोनी का आभास हुआ। पत्नी को आवाज लगाते हुए वह घर के भीतर दाखिल हुए अंदर का नजारा देख कर उनके होश फाख्ता हो गए। घर के अंदर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था और एक कोने में पत्नी बुरी तरह लहूलुहान बेसुध हालत में पड़ी थी। आनन फानन में मोहन पत्नी अनीता को लेकर पास ही स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे। जहां गंभीर अवस्था में उनका इलाज शुरू किया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी समेत शहर का तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। महिला अभी होश में नहीं हैं। जिसकी वजह से लूटी गई रकम या जेवर के बारे में कुछ पता नहीं चल सका। इधर, पुलिस ने एहतियातन शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर चेकिंग शुरू कर दी है।