Homeउत्तराखंडविजयी होने के बाद लालकुआं विधानसभा को बनाया जाएगा समृद्धशाली विधानसभा :...

विजयी होने के बाद लालकुआं विधानसभा को बनाया जाएगा समृद्धशाली विधानसभा : हरीश रावत

Spread the love

लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालकुआं सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत ने कहा कि वह विजयी होने के बाद लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को समृद्धिशाली विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तित कर देंगे। साथ ही भाजपा शासनकाल में रुके हुए विकास कार्यों को पुनः शुरू कराया जाएगा। वह वार्ड नंबर 3 के सभासद योगेश उपाध्याय के आवास में क्षेत्र के युवाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। रावत ने कहा कि शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम का काम विजयी होने के एक माह के अंदर शुरू करा दिया जाएगा। बिंदुखत्ता के लोगों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक दिलाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किए जाएंगे। बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने के लिए अभूतपूर्व कार्य करेंगे। साथ ही लालकुआं के लोगों को 3 माह के भीतर उनकी जमीनों का मालिकाना हक पुराने शासनादेश के हिसाब से मुहैया कराया जाएगा। और लालकुआं मॉडल टाउन बनेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों को ऊंचीकृत किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की जनता निजी चिकित्सकों के चक्कर में न फस सके। उन्होंने कहा कि युवाओं एवं महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उनकी सरकार तलाश करेगी। उक्त कार्यक्रम को पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, भुवन पांडे, पूरन सिंह रजवार, इमरान खान, रवि शंकर तिवारी, सरदार गुरदीप सिंह, मीना रावत और पूरन सिंह रजवार सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!