Homeउत्तराखंडपुलिस की बड़ी कार्यवाही, 60 लाख की हिरोइन व 2.6 लाख की...

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 60 लाख की हिरोइन व 2.6 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी। नशा तस्करों को लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त है। नैनीताल एसएसपी पंकज भटट के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंश सिंह व सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी के पर्यवेक्षण में शनिवार को सीओ ऑपरेशन नितिन लोहनी के नेतृत्व में आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत मुखबिर खास की सूचना पर थाना मुखानी पुलिस एवं एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा ब्लॉक तिराहे से भगवानपुर रोड को जाने वाले मार्ग पर चैकिंग के दौरान 1 ड्रग तस्कर सोमदत्त पुत्र ओमदत्त प्रकाश निवासी सैनी नियान थाना-फलावदा, जिला-मेरठ, उ0प्र0, उम्र-करीब 53 वर्ष किया गया। तलाशी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 541 ग्राम हेरोइन व 26 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसके खिलाफ थाना मुखानी में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 541 ग्राम हीरोईन जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रूपये व 2. 26 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग 2.6 लाख रूपये आंकी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोमदत्त पुत्र ओमदत्त प्रकाश निवासी सैनी नियान थाना-फलावदा, जिला-मेरठ, उ0प्र0, उम्र-करीब 53 वर्ष बताई जा रही है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में नैनीताल सीओ ऑपरेशन नितिन लोहनी, नैनीताल एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, थानाध्यक्ष मुखानी दीपक बिष्ट, एसआई संजय कुमार, नरेन्द्र राणा, नरेन्द्र ढोक्ती, चन्दन नेगी, त्रिलोक गोस्वामी, कुन्दन कठायत, अशोक रावत, अनिल गिरी मौजूद रहे। वहीं कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने 20 हजार व एसएसपी पंकज भट्ट ने 10 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!