जनता का आभार
देहरादून। चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे आना शुरू हो गया है। और चुनाव लगभग एक तरफा ही नजर आ रहा है जी हा सीएम पुष्कर सिंह धामी को जहां हजारों में वोट पड़े हैं वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी काफ़ी पीछे चल रही हैं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,आठवे राउंड के बाद बीजेपी : 29939
निर्मला गहतोड़ी, कांग्रेस 1573
CM धामी 28,366 वोटों से आगे
सीएम धामी की जीत पक्की
सातवां राउंड मुख्यमंत्री धामी : 25219 निर्मला गहतोड़ी: 1276
छठे राउंड में सीएम
चंपावत चुनाव में छठे राउंड की गिनती
पूरीमुख्यमंत्री 22284 वोट प्राप्त कर चुके हैं जबकि कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 1083 वोट मिले हैं
पहले राउंड में 4093 गिनती हुई है जिसमें 3856 वोट सीएम पुष्कर सिंह धामी को मिले हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मिले है। वही दूसरे राउंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी 7 हजार वोटो से आगे निकल गए है।
चंपावत विधानसभा सीट पर चौथे राउंड रुझान
भाजपा 13215
कांग्रेस 492
पांचवे राउंड तक
17904 पुष्कर सिंह धामी
804 निर्मला गहतोड़ी
5 चरणों के बाद मुख्यमंत्री धामी 16000 से आगे
चंपावत चुनाव में छठे राउंड की गिनती
पूरी
मुख्यमंत्री 22284 वोट प्राप्त कर चुके हैं जबकि कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 1083 वोट मिले हैं
छह में राउंड तक अभी चंपावत शहर की काउंटिंग जारी
टनकपुर बनबसा की काउंटिंग सातवें राउंड से होगी शुरू
6 राउंड की मतगणना के बाद परिणाम
कांग्रेस उम्मीदवार को कुल वोट मिले 1093
सीएम धामी को मिले कुल 22289 वोट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अब तक तकरीबन 23 हजार वोटों की लीड
सातवां राउंड मुख्यमंत्री धामी : 25219 निर्मला गहतोड़ी: 1276