Homeउत्तराखंडचाइल्ड लाइन ने बच्ची को परिजनों से मिलाया

चाइल्ड लाइन ने बच्ची को परिजनों से मिलाया

Spread the love

रुद्रपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी उदय प्रताप सिंह, बाल कल्याण समिति सदस्य विवेक तागरा, पुष्पा पानू, हरनीत कौर के आदेशानुसार मलसी की बच्ची को सकुशल उसकी नानी के सुपूर्द किया गया। कुमाऊं सेवा समिति चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो के द्वारा बताया गया कि कैम्प थाना पुलिस को मिली एक 3 से 4 वर्ष की बच्ची को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जिसको समिति मेंबर के द्वारा बच्ची को देख भाल और सुरक्षा को देखते हुए चाइल्ड लाइन कार्यालय में रखा गया। जहा टीम के द्वारा बच्ची का पूर्ण ध्यान रखा गया।
चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक के द्वारा बच्ची को जानकारी रूद्रपुर कोतवाली, रमपुरा चौकी, कैम्प थाना, समस्त मीडिया ग्रुप सामाजिक कार्यकर्ता को बच्ची की जानकारी दी गई चाइल्ड लाइन के अथक प्रयासो से बच्ची के परिजनो का पता लगाया गया बच्ची का नाम नैना उम्र 4 साल माता रेखा जो को मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, पिता बंगलिया निवासी मलसी थाना रुद्रपुर।
चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा बच्ची और उसकी नानी को समिति के समक्ष पेश किया गया जहां जिला प्रोबेशन अधिकारी उदय प्रताप सिंह व समिति मेंबर के द्वारा बच्ची की नानी की काउन्सलिंग द्वारा की गई। समिति के द्वारा बच्ची को उसकी नानी गोमती के सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी उदय प्रताप सिंह बाल कल्याण समिति सदस्य विवेक तागरा, पुष्पा पानू, हरनीत कौर चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक शायरा बानो, टीम मेंबर नंदिनी वर्मा आदि उपस्थित रहे ।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!