



दिनेशपुर। एक महिला ने थाने में तहरीर देकर अपने पड़ोसी पर पति की गैरमौजूदगी में डरा धमकाकर छह माह तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के गांव की महिला ने दी तहरीर में कहा कि जनवरी माह में उसका पति मजदूरी करने बाहर चला गया था। पति की गैरमौजूदगी में उसकी पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति उसके घर में घुसकर उससे जबरन दुष्कर्म किया। घटना का जिक्र किसी से करने पर उसने उसके बेटे और उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि वह लगातार उससे दुष्कर्म करता रहा। घर आने पर उसने सारी बातें पति को बता दी। बताया जाता है कि इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। आरोपी ने माफी मांग कर भविष्य में इस तरह की घटना ना करने की बात कही थी।आरोप है कि कुछ दिन बीतने के बाद आरोपी ने पुनः महिला से दुष्कर्म किया। बताया जाता है कि पीड़िता ने क्षुब्ध होकर बीते 17 मई को आत्महत्या का प्रयास भी किया। थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।