Homeउत्तराखंडरुद्रपुर शहर में पार्किंग को लेकर विधायक शिव अरोरा ने अधिकारियों संग...

रुद्रपुर शहर में पार्किंग को लेकर विधायक शिव अरोरा ने अधिकारियों संग किया सर्वे, जल्द होगा समाधान

Spread the love

रुद्रपुर। शहर के विधायक शिव अरोरा ने शहर की ज्वलंत समस्या पार्किंग के लिए हल निकाल लिया है। विधायक शिव अरोरा ने आज अधिकारियों के साथ मिलकर सिचाई विभाग व सरकारी जमीन पर मौके पर पहुंचकर सर्वे किया व अधिकारियों से उक्त जमीन पर पार्किंग बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा की। साथ ही विधायक शिव अरोरा ने कहा कि 2 से 3 दिन के भीतर प्रस्ताव तैयार कर लिया जायेगा और जल्द ही पार्किंग का निर्माण भी शुरु हो जायेगा। विधायक शिव अरोरा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्किंग को लेकर त्वरित गति से कार्य किया जाये व जल्द से जल्द पार्किंग का निर्माण कराना सुनिश्चित करें।
विधायक शिव अरोरा ने कहा कि पार्किंग की समस्या उनके मुख्य एजेंडे में था, जिसका हल निकाल लिया गया है, वहीं शहर की छाती चीरकर निकलने वाले एनएच को भी शहर से बाहर ले जाने का कार्य प्रयासरत है, जिससे आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं आदि से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों के हित के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं और वह निरंतर जनता का सेवक बनकर कार्य करते रहेंगे।
बता दें पार्किंग के लिए चयनित भूमि का कुल एरिया 5 एकड़ है, जिसमें करीब 3.5 एकड़ पर पार्किंग का निर्माण कराया जायेगा।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!