Homeउत्तराखंडविधायक तिलकराज बेहड़ ने किया राष्ट्रीय मिशन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेले...

विधायक तिलकराज बेहड़ ने किया राष्ट्रीय मिशन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ

Spread the love

किच्छा। इंद्रा गांधी खेल मैदान किच्छा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेले का विधायक तिलक राज बेहड़ ने विधिवत फीता काट कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बेहड़ ने अपने संबोधन में कहा कि किच्छा की जनता ने जिस प्रकार अपने स्नेह से मुझे यहां तक पहुंचाया है, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि किच्छा का चहुमुखी विकास ही मेरी प्राथमिकता है।
श्री बेहड़ ने कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने स्वास्थ्य मेले के शुभारम्भ के दौरान वहां तमाम दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और जहां जो कमियां नजर आयी उन्हें दूर करने के लिए उचित दिशा निर्देश जारी किए।
श्री बेहड़ ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा उन्हें धरातल पर लाने को हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त नगर पालिका किच्छा के अध्यक्ष दर्शन कोली, व्यापार मंडल महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला, गुड्डू तिवारी, ओम प्रकाश दुआ, मेजर सिंह, लियाकत अंसारी, दानिश मालिक, सौरव बेहड़, कुलदीप सिंह लक्की, सुनुता कश्यप, दीप हंसपाल, रिजवान अंसारी, कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!