Homeउत्तराखंडभंगा गांव पहुंचे विधायक तिलकराज बेहड़, बोले अतिक्रमण हटाने के नाम पर...

भंगा गांव पहुंचे विधायक तिलकराज बेहड़, बोले अतिक्रमण हटाने के नाम पर हिटरलरशाही रवैया अपना रहा प्रशासन

Spread the love

किच्छा। क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज ग्राम भंगा में पहुँच कर तालाब पर अतिक्रमण के नाम पर किच्छा प्रशासन द्वारा जो 14 पक्के मकान लोगो के उजाड़े गए हैं, उसका निरीक्षण कर नाराजगी प्रकट की और उप जिलाधिकारी किच्छा के इस हिटलरशाही रवैये पर सवाल उठाए।
श्री बेहड़ ने कहा कि प्रशासन तालाब की खुदाई के नाम पर वर्षों से बसे हुए लोगो को उजाड़ रहा है, मौके पर लोगो द्वारा प्रशासन को उनकी जमीनों की खतौनी तक दिखाई गई परंतु गरीबों की कोई सुनवाई नही हुई। जे०सी०बी लगाकर लोगो के घरों को उजाड़ दिया गया।
श्री बेहड़ ने कहा कि प्रशासन आबादी वाले क्षेत्रों को छोड़ कर खाली पड़ी जमीनों को कब्जे में ले, इस तरह अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब जनता को परेशान करना ठीक नही है। इस महंगाई के दौर में पाई-पाई जोड़ कर मेहनत मजदूरी कर इन लोगो ने अपने घर बनाएं होंगे , किच्छा प्रशासन के इस हिटलरशाही रवैये के कारण जिन लोगो के घर टूटे हैं उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।
इस दौरान डॉ तिर्मल प्रसाद, छवि लाल, भागवत शरण, राम बाबू, पीताम्बर प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, श्रीपाल, नौनी राम, गोपाल, राजू, हरि राम, किशोर, महेन्द्रपाल, चंद्रसेन, भगीरथ लाल, दुलारे, सुरेश, मनोज, अवनेश आदि सेकड़ो लोग मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!