



रुद्रपुर। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 1 कुंतल से अधिक गांजे के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बता दें आगामी चुनाव को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान आरएफसी गोदाम के पास से एक XUV में चेकिंग के दौरान 1 कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया व गांजा ला रहे अभियुक्त दीपक गाईन, तारक गाईन, राकेश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गाड़ी के अंदर बने छोटे छोटे बक्सों में से करीब 36 पैकेट बरामद किये। ऊधमसिंह नगर आपरेशन सीओ परवेज अली व जिला पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह पूर्व में भूरारानी निवासी राजेश साहनी उर्फ पेन्टर का गांजा बेचा करते थे, जिसके बाद उन्होंने खुद का काम शुरु कर दिया। वह उड़ीसा के मलकान गिरी स्थान से खुद कामेश्वर अजमेरा व निरंजन उर्फ निखिल से गांजा खरीदकर लाकर रुद्रपुर, ट्राजिंट कैम्प, दिनेशपुर, गदरपुर, हल्द्वानी आदि स्थानों पर ऊंचें दामों पर बेचते है। पूर्व में यह कई चक्कर लगाकर गांजें की तस्करी कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक दीपक गाईन व तारक बराबर के पार्टनर हैं व राकेश मंडल एवं राजेश मंडल 15-15 हजार में वाहन में ड्राइवर बनकर आये थे। बरामद वाहन को अभियुक्त तारक गाईन ट्रांसपोर्ट में चलाता था। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अभियुक्तों का पूर्व में शराब संबंधित मामलों में मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्तों के पास से 4 मोबाइल फोन, 6 हजार नगद, पेनकार्ड, डीएल, पहचान पत्र, एटीएम आदि बरामद हुए हैं। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दस हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में आपरेशन सीओ परवेज अली, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, विकास चौधरी, कमान हसन, भूपेन्द्र रावत, भूपेन्द्र आर्या, गणेश पांडे, प्रमोद कुमार, प्रभात चौधरी, धरमवीर सिंह, राजेन्द्र कुमार, नीरज शुक्ला, विनोद कन्याल, गोकुल टम्टा, कंचन आदि शामिल रहीं।