Homeउत्तराखंडविधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियां पूरी

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियां पूरी

Spread the love

चुनाव प्रेक्षक,डी0एम0 एवं एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा ड्यूटी में नियुक्त समस्त सुरक्षा बल एवं प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों को किया ब्रीफ

ड्यूटी में सतर्कता बरतते हुये राजनैतिक गतिविधियों व बाह्य व्यक्तियों से सम्पर्क न रखने के दिये निर्देशर

चुनाव ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बतायी अक्षम्य

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के पारदर्शी, सकुशल एवं शान्ति पूर्ण संचालन हेतु उत्तरकाशी पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज दिनाँक 10/02/2022 को पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में श्री विक्रमजीत सिंह,चुनाव प्रेक्षक, श्री मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं श्री पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा चुनाव ड्यूटी/व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स एवं प्रशासन के अधिकारी/कर्मगणों को ब्रीफ कर चुनाव ड्यूटी सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा सभी को सजग होकर चुनाव ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये, बूथों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने के साथ ही बुजुर्ग, नवजात शिशु के साथ आयी महिला मतदाता एवं दिव्यांग को वरीयता देते हुये मतदान करवाने के निर्देश दिये गये, इस दौरान एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुये सभी को उचित कॉरडिनेशन के साथ काम करने के निर्देश दिये गये, उनके द्वारा बताया गया कि निष्पक्ष एवं निर्बाध चुनाव हेतु पुलिस-प्रशासन कटिबद्ध है, ईवीएम की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए, बूथों पर मतदान के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक जानकारी देकर ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए। सभी को आम मतदाता से मृदु व सभ्य व्यवहार करने के लये बताया गया। मा0 चुनाव प्रेक्षक महोदय द्वारा समस्त फोर्स व प्रशासन को चुनाव के सम्बन्ध में भलि-भाँति ब्रीफ किया गया, चुनाव ड्यूटी में नियुक्त प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को किसी राजनैतिक गतिविधि से दूर रहने व अनावश्यक किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क न रखने की हिदायत दी गई, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कार्मिक के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। शान्तिपूर्ण चुनाव के लिए सभी को शुभकामनाएं दी गई। अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ब्रीफिंग में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्म0गणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये मा0 प्रेक्षक महोदय को सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान का आश्वासन दिया गया ।

पारदर्शी एवं सुरक्षित चुनाव हेतु इस बार पुलिस,अर्धसैनिक बल, वन विभाग,होमगार्डस व पीआरडी का पर्याप्त फोर्स ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया है, पूरे जनपद की तीन विधानसभाओं को 13 जोन,123 सैक्टर में विभाजित किया गया है, इस बार तीनों विधानसभा (गंगोत्री, यमुनोत्री व पुरोला) में कुल 539 मतदेय स्थलों पर मतदान होना है। जिसमें आवश्कतानुसार सुरक्षा बल नियुक्त किया गया है। गंगोत्री विधानसभा की सुरक्षा की कमान श्री अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी यमुनोत्री विधानसभा सी0ओ0 ऑप्स, श्री प्रशान्त कुमार तथा पुरोला विधानसभा की कमाल सी0ओ0 बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी को सौंपी गई है।

ब्रीफिंग में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, डीएफओ पुनीत तोमर सहित चुनाव ड्यूटी में नियुक्त सुरक्षाबल व प्रशासन के अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!