Homeउत्तराखंडप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये पीएम केयर्स योजना के...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये पीएम केयर्स योजना के तहत लांभांवित बच्चों को किया संबोधित

Spread the love

रुद्रपुर। कोविड महामारी के कारण माता-पिता को खो चुके बच्चों हेतु संचालित पी.एम. केयर्स योजनान्तर्गत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये योजना से लाभांवित बच्चों को सम्बोधित किया। जिसमें बच्चों को इस योजना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा योजना के लाभों को समर्पित किया गया तथा बच्चों को यह ऐहसास दिलाया कि वह अकेले नहीं है पूरा देश उनके साथ है। जिसके क्रम में जनपद ऊधमसिंह नगर के चार बच्चों- अमायरा सिंह, मानवी गर्ग, योगिता सिंह, यशपाल सिंह को योजना का लाभ देते हुए इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पतं ने चयनित बच्चों को पी.एम. केयर्स योजना की पासबुक, हैल्थ कार्ड मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा जारी स्नेह पत्र का वितरण किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, जिला विकास अधिकारी महेश कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सुनीता रतूड़ी चुफाल, जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय से देवेन्द्र सिंह मनराल, रजनीश पंत, अनिल कुमार नेगी, हरेन्द्र राना, फर्जबहादुर आदि उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!