किच्छा। 31 मई को पूरा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाता है। इसी के तहत आज किच्छा में स्कूली बच्चों द्वारा नगर क्षेत्र में रैली निकालकर तम्बाकू को छोड़ने का संदेश दिया और प्रतिज्ञा ली ञई कि वे जीवन मे कभी तम्बाकू का सेवन नही करेगे । तभी हम नशा मुक्त भारत का निर्माण कर सकते है ।
तम्बाकू का सेवन करने से बीमारियाँ होती है। वावजूद इसके लोग तम्बाकू का सेवन करना नही छोड़ते। 31 मई को पूरा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मानता है। इस दिन यह संदेश देने की कोशिशें की जाती है कि तम्बाकू का सेवन नही किया जाना चाहिये। इसके लिए स्कूली बच्चो द्वारा रैली के माध्यम से जागरूकता सन्देश दिया जाता है। विश्व तम्बाकू दिवस पर हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल किच्छा के छात्र छात्राओं द्वारा नगर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर तम्बाकू को छोड़ने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। इस दौरान कर्णप्रयाग के मुख्य बाजार में स्कूली बच्चो को जीवन मे कभी भी तम्बाकू सेवन न करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई। स्कूली बच्चो ने कहा कि रैली के माध्यम से हम आम लोगो को नशे के खिलाप जागरूक करना चाहते है क्योंकि नशे से शरीर ही नही बल्कि समाज भी खराब होता है। नशे को छोड़कर ही हम नशा मुक्त भारत का निर्माण कर सकते है, विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एनसीसी सब यूनिट हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल किच्छा ने एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। एनसीसी कैडेट्स ने सिसई ग्राम के लोगो को घर घर जाकर नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया और नशे से दूर रहने का आग्रह किया।
इस अवसर पर हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल किच्छा के प्रिंसिपल राजेश शर्मा, एनसीसी अधिकारी भगवंत सिंह, जितेश आर्या, गिरधारी आदि मौजूद रहे।