Homeउत्तराखंडएसएसपी मंजूनाथ टीसी ने ली क्राइम मीटिंग, पुलिसकर्मियों को दिये आवश्यक दिशा...

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने ली क्राइम मीटिंग, पुलिसकर्मियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देंश

Spread the love

रुद्रपुर। जिले के कप्तान डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर में जनपद उधमसिंहनगर पुलिस के सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना, शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी, जिसमें कई बिंदुओं पर वार्ता व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसमें पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी। साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से उनकी निजी, पारिवारिक एवं विभागीय व अन्य प्रकार की समस्याओं के बारें में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में शत-प्रतिशत कार्यवाही किए जाने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही किए जाने, क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही जैसे गुण्डा, गैगस्टर, 107/116 सीआरपीसी, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, एनबीडब्लू/नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराये जाने, साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, लम्बित मालों का निस्तारण कराये जाने, लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। वहीं सभी एसआई को निर्देश दिये कि वह रिवाल्वर व वायरलेस सेट अनिवार्य रूप से अपने पास रखेंगे। सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने कार्यालय, थाने ऐसे कर्मचारियों का चयन करेंगे जो अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्हें इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही एसएसपी द्वारा अपराधों का अनावरण व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सराहनीय कार्य करने वाले 19 अधिकारियों व कर्मचारियों को नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसआई संदीप शर्मा को 11 वर्ष पूर्व हुई हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने पर एम्प्लॉय ऑफ द मंथ से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त महिला कांस्टेबल सुनीता रावत द्वारा दबिश देकर बाहरी राज्यों से अपराधियों को गिरफ्तार करने व एएसआई जानकी जोशी को वायरलेस ड्यूटी में सतर्क रहकर समय से सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान हेतु वूमेन ऑफ़ द मंथ से सम्मानित किया गया।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!