Homeउत्तराखंडस्टेपिंग स्टोन मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने छात्रों व अभिभावकों को किया सम्मानित

स्टेपिंग स्टोन मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने छात्रों व अभिभावकों को किया सम्मानित

Spread the love

काशीपुर रामनगर रोड स्थित स्टेपिंग स्टोन स्कूल ने अपने विद्यालय के मेधावी छात्रों एवं जागरूक अभिभावकों को प्रतीक चिन्ह एवं तोहफे देकर सम्मानित किया एक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय द्वारा सभी छात्रों व अभिभावकों को आमंत्रित किया गया जिसके अंतर्गत विद्यालय के वह सभी विद्यार्थी जो संगीत, नृत्य, कला, तथा अन्य किसी भी विषय में मेधावी रहे हैं उन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सम्मानित किया वही करोना काल में जब विद्यार्थी विद्यालय नहीं आ रहे थे तो सभी स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई करानी पड़ी जिसमें अभिभावकों ने विशेष रूप से विद्यालय का बहुत सहयोग किया जिसके अंतर्गत कुछ अभिभावकों को उत्कृष्ट श्रेणी में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें सम्मानित किया इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता श्री मनोज डोबरियाल विशेष रूप से आमंत्रित थे मनोज डोबरियाल ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की सराहना की व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की मीडिया से बात करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता बिष्ट ने कहा की विद्यालय को आरंभ हुए अभी केवल तीन वर्ष ही हुए हैं परंतु यहां शिक्षकों व स्कूल स्टाफ द्वारा बच्चों को घर जैसा माहौल मिलता है तथा स्कूल प्रबंधक ने बच्चों की पढ़ाई एवं खेलकूद के विशेष प्रबंध किए हैं जिसके चलते बच्चा स्कूल में भी घर जैसा माहौल पाता है विद्यालय की शिक्षिकाओं की जी तोड़ मेहनत के कारण स्कूली बच्चे अपनी प्रतिभाओं को उजागर करने में संकोच नहीं कर रहे हैं उनकी इन्हीं प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य अन्य बच्चों में भी शिक्षा एवं खेलकूद के प्रति लगाव को अधिक बढ़ाएगा वहीं दूसरी ओर अभिभावकों ने भी शिक्षिकाओं व स्कूल प्रबंधन की भरी भूरी प्रशंसा की


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!