Homeउत्तराखंडकुमार ऑटोव्हील्स में हुई "SCORPIO-N" की भव्य लांचिंग, जाने क्या हैं खुबियां...

कुमार ऑटोव्हील्स में हुई “SCORPIO-N” की भव्य लांचिंग, जाने क्या हैं खुबियां …

Spread the love

रुद्रपुर। शहर स्थित कुमार आटोव्हील्स प्राइवेट लिमिटेड, किच्छा बाईपास रोड रुद्रपुर में न्यू स्कोर्पियो एन की भव्य लांचिग की गई। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी व विशिष्ठ अतिथि अर्जुन अवार्ड प्राप्त पैरा बैटमिंटन खिलाडी मनोज सरकार एवं कम्पनी के सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से की गयी। इस अवसर पर कम्पनी के महाप्रबन्धक सेल्स विपिन पाण्डे द्वारा वाहन के फीचर व उसकी खुबियों एवं कम्पनी के अभी तक की उपलब्धियों को ग्राहकों व उपस्थित लोगों के समक्ष रखा। उन्होने बताया कि स्कार्पियों विगत 20 वर्षों से एसयूीव में लीडर रही है, अब महिन्द्रा ने न्यू स्कोर्पियो एन को भारतीय बाजार में लान्च कर दिया है। स्कोर्पियो एन की कीमत 11.99 लाख से शुरू होकर 19.49 लाख तक जाती है। स्कोर्पियो एन चार वेरियंटस जेड 2, जेड 4, जेड 6 एवं जेड 8 में उपलब्ध है। यह 6 सीटर एवं 7 सीटर लेआउट में उपलब्ध है। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों आप्शन दिये गये है। इसमें 22 लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग (132 पीएस / 300 एनएम) और 175 पीएस (370 एनएम और 400 एनएम) के साथ दिया गया है। इसके 2.0 लीटर टर्बाे पेट्रोल इंजन का आउटपुट 203 पीएस (370 एनएम और 380 एनएम) है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और आटोमेटिक गियरबाक्स की चॉइस मिलती है। इसमें सभी पावरट्रेन के साथ रियर व्हील-ड्राईव ड्राईवट्रेन स्टैंडर्ड दी गयी है, जबकि डीजल इंजन के साथ 4-व्हील ड्राईव का आप्शन भी रखा गया है। इसमें 8 इंच टचस्कीन इंफोटेनमेन्ट सिस्टम, डयूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कूज कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गये है। इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सनरूफ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल और इलैक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दिए गये है। कम्पनी के निदेशकों द्वारा बताया गया कि कार्य की गुणवत्ता, परफारमेन्स क्वालिटी के कारण ही हमारी गिनती इण्डिया के टाप डीलर्स में होती है। उनके द्वारा महिन्द्रा वाहन के रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी उनके द्वारा बताया गया कि भविष्य में महिन्द्रा के और भी सेगमेन्ट देखने को मिलेंगे। इस अवसर पर महिन्द्रा कम्पनी के अधिकारी एवं शारुरूम के कर्मचारी, इन्श्योरेन्स व फाइनेन्स कम्पनी के अधिकारी सहित शहर के गणमान्य लोग व ग्राहकगण उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!