Homeउत्तराखंडदिनेशपुर का युवक सेना में बना ऑफिसर, क्षेत्रवासियों ने दी बधाई

दिनेशपुर का युवक सेना में बना ऑफिसर, क्षेत्रवासियों ने दी बधाई

Spread the love

दिनेशपुर। दिनेशपुर के मोतीपुर में रहने वाला विनोद सिंह सामंत भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। इस मौके पर परिजन सहित क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी। विनोद सिंह के दादा और पिता भी सेना में ही थे । उन्हें सेना में ऑफिसर बनने की प्रेरणा परिवार से ही मिली है। विनोद ने सेना में अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
नगर के निकटवर्ती मोतीपुर नम्बर एक मे रहने वाले पूर्व कप्तान प्रताप सिंह सामंत के पुत्र विनोद सिंह ने देहरादून में आईएमए की पासिंग आउट परेड में शामिल होकर सेना में ऑफिसर बन गए हैं। जिससे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। तो क्षेत्र के युवाओं को विनोद के सेना में ऑफिसर बनने से प्रेरणा मिली है। विनोद सिंह मूल रूप से नोलारा बांस पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं । उन्होंने भटिंडा प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। डीआईटी देहरादून से तकनीकी शिक्षा हासिल कर आईएमए का हिस्सा बने। अब वह ए सी एस इकाई में शामिल हो गए हैं। विनोद सिंह का परिवार वर्तमान में नगर के निकटवर्ती गांव मोतीपुर नम्बर एक मे रहते हैं। उनके दादा जी बहादुर सिंह सामंत सेना में सूबेदार मेजर राह चुके हैं । तो पिता भी सेना में कप्तान रहे हैं। फिलहाल उनके सेना में अधिकारी बनने पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!