रुद्रपुर। पैसा डबल कर लोगों को ठगने वाले 6 शातिर पुलिस के हाथ लगे हैं। बीते दिनों डबलिंग गैंग के सरगना इंद्रपाल के नेतृत्व में करनैल सिंह, कुलविंदर कौर, सोहन सिंह, बलविंदर सिंह, गुरमेज सिंह को जानकारी हुई थी कि थाना नानकमत्ता के रहने वाले अमरीक सिंह पुत्र बगीचा सिंह और उसकी माता गुरमीत कौर ने हाल में ही जमीन बेची है और उनके पास लाखों रुपए आए है। यह जानकारी मिलने पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा षडयन्त्र बनाकर योजना बनायी और रुपये दोगुना करने का झाँसा देकर अमरीक सिंह और गुरमीत कौर को अपनी बातों में फंसा लिया और उनको यकीन दिलाया कि वह लोग रुपयों को दोगुना कर देते है। इसके एक विशेष प्रकार की विधि को अपनाया जाता है और उसके लिये कुछ सामान की आवश्यक्ता होती है। गुरमीत कौर ने इसी क्रम में करनैल सिह व इन्द्रपाल सिह को 50 हज़ार रुपये दिये और फिर बाजार से स्याही, कागज, शीशा आदि लेकर अभियुक्तगण इन्द्रपाल सिह, करनैल सिह व उसकी पत्नी कुलविन्दर कौर ने भिन्न-भिन्न तिथियों में गुरमीत कौर से क्रमशः 2 लाख व 3 लाख रुपये लेकर करनैल सिह के घर में कथित डबलिंग करने के लिये नोट के बराबर कागज काटकर व उसमें स्याही लगाकर कागज व नोटो की एक के ऊपर एक गड्डी में रख दिये और गुरमीत कौर को रुपये डबल हो जाने का यकीन दिलाया। जिस पर गुरमीत कौर द्वारा यकीन कर लिया गया और नोटों को डबल होने के लिये करनैल सिह के घर पर छोड़ दिया गया । दिनांक 31 मई को जब गुरमीत कौर को शक हुआ कि नोट अभी तक डबल नही हुये तो उसने करनैल सिह व इन्द्रपाल सिह से इस बात का तकाजा किया कि उसके पैसे वापस कर दें तो करनैल सिह व इन्द्रपाल सिह ने पुनः श्रीमती गुरमीत कौर व उसके पुत्र अमरीक सिह को झांसा देकर यकीन दिला दिया कि पैसे दोगुने हो जायेंगे फिर झांसे में लेकर 8 लाख रुपए (पांच-पांच सौ के नोट) मंगाये। फिर उसी प्रकार करनैल सिंह के घर ग्राम टुकड़ी में करनैल सिंह, इंदरपाल, कुलविंदर कौर ने अमरीक सिंह ने पहले 500 रुपये के नोट के बराबर सफ़ेद काग़ज़ काटे और रुपए काग़ज़ के एक – एक टुकड़ों के बीच रख काग़ज़ पर रंग कराया और एक पारदर्शी शीशे पर सारे नोट और काग़ज़ के टुकड़े रख एक चादर में पोटली बनकर चारपायी पर रख दिए और रुपए दो गुना करने का इंतज़ार करने लगे। दिनांक 31 मई को रात क़रीब 12ः30 बजे अचानक करनैल सिंह के घर सफेद रंग की कार में 03 लोग मुँह पर कपड़ा लपेटकर आए और बंदूक़ की नोक पर 08 लाख रुपए की पोटली उठाकर करनैल सिंह और इन्द्रपाल को भी बंधक बनाकर गाड़ी में डालकर साथ ले गए। उपरोक्त घटना होने पर वादी अमरीक सिंह की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने तुरंत घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा गत दिवस सरोजा रोड थाना नानकमत्ता से घटना में शामिल अभियुक्तगण इन्द्रपाल, करनैल सिंह, सोहन सिंह, बलविंदर सिंह, गुरमेज सिंह को गिरफ़्तार कर लूटे गए 08 लाख रुपए कागज के नोटनुमा भूरे व सफ़ेद रंग के टुकड़े, एक शीशा, घटना में प्रयुक्त 02 नाली बंदूक़ 12 बोर लाईसेन्सी, एक स्विफ्ट डिजायर कार न् बरामद कर गिरफ्तार किया गया और अभियुक्ता कुलविंदर कौर को भी उसके घऱ से गिरफ्तार कर लिया।