रुद्रपुर। जेसीज प्रीमियर लीग के इंटरहाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच तिलक हाउस एवं सुभाष हाउस के मध्य खेला गया । तिलक हाउस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित 15 ओवरों में 155 रन बनाए जबकि सुभाष हाउस की टम 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । तिलक हाउस ने 73 रनों से जीत हासिल कर ली । 2 विकेट और 76 रन बनाकर उदित शर्मा मैन ऑफ द मैच बने । निदीश पचौरी 12 विकेट एवं 100 रन बनाकर मैन ऑफ द सिरीज चुने गए। इस मैच में रनरअप सुभाष हाउस रहा । तीसरे स्थान के लिए नेहरू हाउस तथा गाँधी हाउस के लिए मुकाबला हुआ , जिसमें नेहरू हाउस 12 ओवरों में 48 रन बनाकर ऑल आउट हुआ । गाँधी हाउस ने 5 विकेट खोकर 49 रना बनाए तथा 5 विकेट से मैच जीत लिया । गाँधी हाउस के पार्थ सिंह 5 विकेट एवं 11 रन बनाकर मैच ऑफ द मैच रहे । फाइनल मैच में मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती निर्मला पन्त तथा विशिष्ट अतिथि जय हिन्द ऑटो टैक के प्रबन्ध निदेशक श्री तेज राम बघेल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर , प्रधानाचार्य एवं उपप्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कुशल निर्देशन तथा प्रेरणा से इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया । उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के समस्त खेल प्रशिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना की । विदित हो कि जेसीज में दस दिवसीय समर कैम्प का समापन समारोह सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर , प्रधानाचार्य तथा उपप्रधानाचार्य ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों एवं उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि समर कैम्प में विद्यार्थियों को नए कौशल सीखने का अवसर प्राप्त होता है । कक्षा के वातावरण से अलग जीवन से सबक लेने तथा प्रकृति के सानिध्य में प्रशिक्षण से आत्मविश्वास एवं नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं । इससे विद्यार्थियों की स्वाभाविक रुचि को विकसित करने तथा सर्वांगीर्ण विकास का अवसर मिलता है ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना से हुआ । विद्यार्थियों द्वारा समर कैम्प में सीखे गए शास्त्रीय पाश्चात्य एवं लोकनृत्य , मेकओवर गतिविधि के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने शानदार रैम्पवॉक प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर गायन एवं वादन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । मनोरंजन किया । विद्यार्थियों ने कैम्प के दौरान सिखाई गई विभिन्न क्रियाकलापों की शानदार प्रस्तुति दी । विद्यार्थियों ने क्रिकेट , खो – खो , बॉक्सिंग , फुटबॉल , कब्बडी , बॉस्केटबॉल , बॉलीबॉल , स्केटिंग , कैरम , शतरंज , आर्टिफीशियल इन्टेलीजेंस आदि गतिविधियों से सम्बन्धित अनुभवों एवं विचारों को दर्शकों के समक्ष रखा । विद्यार्थियों के साथ – साथ शिक्षकों ने भी समर कैम्प में जोश और उत्साह के साथ न केवल सहभागिता की अपितु अपने मनमोहक नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जेसीज में पढ़ाई के साथ – साथ सभी क्रियाकलापों पर ध्यान दिया जाता है तथा विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा के साथ – साथ रचनात्मक प्रतिभा एवं व्यक्तित्व विकास के लिए विद्यालय द्वारा प्रयास किये गए हैं वह वास्तव मे प्रशंसनीय हैं । उन्होंने विद्यार्थियों के द्वारा किये गए प्रयासों की भरपूर सराहना की । उपप्रधानाचार्य ने आगंतुकों , प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समर कैम्प में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों की चहुँमुखी प्रतिभा का विकास होता है । वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ – साथ विभिन्न गतिविधियों एवं क्रियाकलापों का अतिरिक्त ज्ञान विद्यार्थियों के लिए नितांत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की रुचियों के अनुरूप प्रशिक्षण उनके सर्वांगीर्ण विकास में सहायक होता है । सभी प्रतिभागियों को प्रमाण – पत्र एवं मेडल वितरित किए गए । ज्ञातव्य हो कि इसी के साथ दस दिवसीय समर कैम्प का भी समापन हो गया है ।