Homeउत्तराखंडकाशीपुर एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं राजस्व विभाग की टीम...

काशीपुर एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं राजस्व विभाग की टीम ने दुग्ध व दुग्ध से बने उत्पादों का औचक निरीक्षण किया

Spread the love

काशीपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम ने आज एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर दुग्ध व दुग्ध से बनने वाले उत्पादों का औचक रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान भरे गए सैम्पल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। एसडीएम ने मिलावटखोरी न किये जाने की हिदायत दी है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम आज सुबह रेलवे स्टेशन के बाहर मुस्तैदी से जा डटी। टीम ने सुबह साढ़े सात बजे मुरादाबाद से यहां पहुंचने वाली पैसेंजर ट्रेन से दुग्ध व मावा-पनीर लाने वालों की चेकिंग की। तदुपरांत टीम मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या बॉर्डर पर जा पहुंची। यहां भी चेकिंग की गई। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान भरे गए सैम्पल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। टीम में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!