*मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज*
काशीपुर। दोस्त के यहां आयोजित पार्टी में शामिल होकर लौट रहे युवक को तीन युवकों ने आधीरात को सरेराह रोककर मारपीट व गालीगलौच कर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में मौहल्ला लाहोरियान निवासी अभिषेक पुत्र स्व. प्रमोद कुमार ने बताया कि बीती 8 जुलाई की रात करीब साढ़े बारह बजे वह अपने दोस्त के यहां आयोजित पार्टी में शामिल होकर घर आ रहा था कि गंगेबाबा मंदिर के समीप मौहल्ला किला निवासी जितेन्द्र व अनिल पुत्रगण डल्लू तथा राहुल पुत्र बलराम ने उसे रोक लिया और गालीगलौच करने लगे। विरोध करने पर उस पर हाथ में पहने कडे़, ईट व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमले में उसके घायल हो जाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।