T20 वर्ल्ड कप के बाद अब पेरिस ओलिंपिक की बारी, पीएम मोदी ने की स्टार एथिलिट मे शुमार पीवी सिंधू, नीरज चोपड़ा, प्रियंका गोस्वामी और निखत जरीन से बातचीत

खबरे शेयर करे -

T20 वर्ल्ड कप के बाद अब पेरिस ओलिंपिक की बारी, पीएम मोदी ने की स्टार अथिलिट मे शुमार पीवी सिंधू, नीरज चोपड़ा, प्रियंका गोस्वामी और निखत जरीन से बातचीत

Image

(वसुंधरा दीप डेस्क) देश में हर्षोल्हास से भारतीय क्रिकेट टीम का किया था हौसला बुलंद और उन्होंने ने दर्ज की इतिहासिक जीत उसी तरह प्रधानमंत्री ने की पेरिस ओलिंपिक में जाने वाले सभी खिलाड़ियों से मुलाकात और दी उन सभी को शुभकामनाये।

भारत के 10 ,500 एथिलिट 329  स्पर्धाओं में लेंगे हिस्सा।

जो खिलाडी विदेश में ट्रेनिंग कर रहे थे वो सभी ऑनलाइन वीडियो कॉल के द्वारा जुड़।  पीएम ने सभी को संबोधित कर कहा “ओलिंपिक सिखने का भी  बड़ा मैदान है।  हमें भरोसा है की सभी खिलाडी इस बार भी देश को गौरवान्वित करेंगे। “

26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेंगे ये सभी खेल।

206 देश होंगे शामिल।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ियों से भी बातचीत की. स्टार एथलीट्स की लिस्ट में शुमार पीवी सिंधू, नीरज चोपड़ा, प्रियंका गोस्वामी और निखत जरीन जैसे प्लेयर से बात की.

निखत जरीन ने पीएम से कहा,” मैं बॉक्सिंग में इंडिया का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं. ये मेरा पहला ओलंपिक है. मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं. पूरे देश को मेरे उपर विश्ववास है. इसलिए मैं चाहूंगी कि मैं उनके भरोसे पर खड़ी उतरूं. अपने देश का नाम रोशन करके वापस लौटना चाहती हूं.”

पीवी सिंधू ने कहा,” सर मैं अपने तीसरे ओलंपिक्स में जा रही हूं. 2016 में सिल्वर लेकर आई थी, 2020 टोक्यो में ब्रॉन्ज लेके आई थी. मुझे आशा है कि इस बार मैं कलर बदल दूंगी. ये हमारे लिए बहुत आसान नहीं होगा. लेकिन मैं अपना बेस्ट ट्राई करूंगी. मैं नए खिलाड़ियों को भी ऑल द बेस्ट कहना चाहती हूं. सब लोग अगर अपना हार्ड वर्क कर रहे हैं तो मुझे उम्मीद है कि वह अपना 100 परसेंट देंगे.”

 

 


खबरे शेयर करे -