Homeउत्तराखंडअस्लाह से लैस होकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4...

अस्लाह से लैस होकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 शातिर लगे पुलिस के हाथ, लाखों का माल बरामद

Spread the love

रुद्रपुर/काशीपुर। बीती 3 मई को आईटीआई थानाक्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी किया गया लाखों रुपये का माल भी बरामद हुआ है।

बता दें बीती 3 मई को रात्रि में डा0 ईश्वर अग्रवाल पुत्र प्रदीप पैगिया निवासी आईसीआईसीआई बैंक के पीछे बाजपुर रोड काशीपुर थाना आईटीआई, ऊधमसिंहनगर के घर पर रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा अस्लाह से लैस होकर घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर बेखौफ होकर घर में घुसकर अलामारी का लॉक तोड़कर चांदी के आभूषण व बर्तन आदि चोरी कर लिया गया था। जिसपर उक्त व्यक्ति द्वारा तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं बदमाशों द्वारा अस्लाह से लैस होकर बेखौफ होकर उक्त वारदात को अंजाम देने के कारण वादी एवं आसपास के लोगों में काफी रोष व भय का वातावरण था। जिसपर घटना की गम्भीरता एवं आमजनमानस में व्याप्त भय के माहौल को देखते हुए एसएसपी ऊधमसिहनगर डा0 मंजुनाथ टीसी के आदेशानुसार पुलिस टीमों का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीमों द्वारा अज्ञात अभियुक्त गणों की तलाश व माल बरामदगी हेतु अथक प्रयास व मेहनत करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, एसओजी से प्राप्त सर्विलांस सम्बन्धी जानकारी व प्रभावी पतारसी सुरागरसी से आज मुकदमा उपरोक्त की घटना में संलिप्त कुल 4 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से प्रातः 07.40 बजे घटना उक्त में चोरी किए गये लगभग 1 लाख रुपये के चांदी के बर्तन व सिक्कों तथा एक अवैध तमंचा व 2 कारतूस, 2 चाकूओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान छुट्टन पुत्र स्व0 सोहन लाल निवासी ग्राम सैवियाकला थाना पटवाई जिला रामपुर उ0प्र0 हाल निवासी प्रकाश सिटी से आगे खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई, चन्द्रपाल सैनी उर्फ पण्डित पुत्र लालमन सैनी निवासी समदा रामसहाय का मझरा थाना मूंढापाण्डे जिला मुरादाबाद हाल निवासी महुवाखेड़ागंज थाना आईटीआई ऊधमसिहनगर, विनोद कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सैजनी थाना बनियाढेर जिला सम्भल उ0प्र0, मौ0यासीन पुत्र फूल मियां निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना बगदा जिला बूंगा उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल हाल निवासी खजूरिया खास दिल्ली के रुप में हुई।
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा घटना में खैरुल नाम के एक अन्य अभियुक्त के संलिप्त होने की बात बताई गयी है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस को अभियुक्तों के पास से 12 चांदी के गिलास, 2 चांदी के लोटे, 6 चांदी के सिक्के, एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, दो अदद अवैध चाकू बरामद किये हैं। गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रपाल उर्फ सैनी का काफी लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसपर 7 मुकदमे दर्ज हैं।

 


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!