Homeउत्तराखंडएसटीएफ की बड़ी कार्यवाही: 153 करोड़ की चल अचल संपत्ति की कुर्की...

एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही: 153 करोड़ की चल अचल संपत्ति की कुर्की के आदेश जारी, जानिये क्या है मामला

Spread the love

देहरादून। एसटीएफ उत्तराखण्ड की टीम ने राज्य के गठन के बाद से गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अंतर्गत अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है। एसटीएफ की टीम ने 153 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति की कुर्की के आदेश जारी कर दिये हैं।
उत्तर प्रदेश (उत्तराखंड) गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम 1986 का प्रयोग करते हुए एसटीएफ उत्तराखंड ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ 29 लाख (153,29,32822) की अचल व चल संपत्ति, जिसमें लक्सरी वाहन में बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर आदि को जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के विधिवत आदेश से कुर्क कराया गया है। आदेश में संबंधित तहसीलदार हरिद्वार, दादरी, बड़ौत, लोनी व पूर्वी दिल्ली को प्रशासक नियुक्त किया गया है। उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स की विभिन्न टीम कुर्क वाहनों और आदेश की तामील को उत्तर प्रदेश व दिल्ली के लिए रवाना की गई हैं। वहीं गैंग के अन्य सदस्य भी एसटीएफ की रडार पर है, जिसपर कार्य कर जल्द ही एसटीएफ पूरे गैंग पर शिकंजा कसेगी।

गैंगस्टर यशपाल तोमर, गैंग लीडर।

Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!