बड़ी खबर: आपस में भिड़े शिव व ठुकराल समर्थक, फिर जो हुआ …

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा गहमी शुरु हो गई है। जहां पार्टियां अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गई हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के पक्ष में प्रदेश की सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी व प्रत्याशी शिव अरोरा की आयोजित जनसभा में भयंकर बवाल हो गया। रुद्रपुर से निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल के समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थक के साथ जमकर मारपीट कर दी।
बता दें रविवार को दिनेशपुर रोड स्थित सुंदरपुर गांव मंे उत्तराखण्ड के भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा व प्रदेश सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी की एक जनसभा प्रस्तावित थी। जहां भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसभा के पश्चात रुद्रपुर से निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल के समर्थकों ने भाजपा समर्थकों के वाहन को रोककर वाहन में बैठे उपप्रधान सुभ्रत बाछाड़ को बाहर खींच लिया और उनके साथ जमकर मारपीट भी की। जिसके बाद आस पास मौजूद लोगों ने बमुश्किल माहौल को शांत किया। वहीं मारपीट के बाद भाजपा ने निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल पर बंगाली समाज को डराने धमकाने का आरोप भी लगाया। वहीं पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। साथ ही पीड़ित पक्ष तहरीर देने की तैयारी में है। इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हार के डर से विपक्षी बौखला गए हैं, आने वाली 14 फरवरी को लोग भाजपा के पक्ष में मतदान कर इनके कृत्य का जवाब जरुर देंगे।

 

 

 


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *