Homeउत्तराखंडभीषण गर्मी में पानी उपलब्ध न होने से जनता में हाहाकार मचा,समस्या...

भीषण गर्मी में पानी उपलब्ध न होने से जनता में हाहाकार मचा,समस्या के शीघ्र निवारण की मांग को लेकर जलनिगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया

Spread the love

काशीपुर। पाइप लाइन में लीकेज का खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में पानी उपलब्ध न होने से जनता में हाहाकार मचा है। समस्या के शीघ्र निवारण की मांग को लेकर जलनिगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया है। नगर निगम के वार्ड-20 अंतर्गत मौहल्ला महेशपुरा में पिछले तीन-चार दिन से पानी न आने से आम जनमानस पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहा है। आज इस समस्या को लेकर वार्ड पार्षद शाहीन जहां के नेतृत्व में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि महेशपुरा रोड कब्रिस्तान के पास एवं अन्य जगहों पर हमेशा पाइप लाइन में लीकेज के कारण पिनी रिसता रहता है। इस कारण यदि पानी आता भी है तो दूषित पानी आता है। दूषित पानी से संक्रामक रोगों का खतरा बना रहता है। कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद सुनवाई नहीं हो पा रही है। इससे विशेषकर त्यौहार के दिनों में भारी दिक्कत पेश आ रही है। मांग की गई कि समस्या का शीघ्र निवारण किया जाए। इस दौरान इब्नेहसन, शाहजहां, नूरजहां, खैरुल, सरस्वती, आशा, सरला, जावेद, कृष्ण कुमार, अफसर अली, दिलशाद अंसारी, मोहम्मद उस्मान, आशु सैनी, मजहर व योगेश आदि थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!