Homeउत्तराखंडट्रांजिट कैम्प में फायरिंग की वारदात के बाद सामने आया दूसरा पक्ष,...

ट्रांजिट कैम्प में फायरिंग की वारदात के बाद सामने आया दूसरा पक्ष, दुकान पर कब्जा करने का लगाया आरोप

Spread the love

रुद्रपुर। गत दिवस हुई ट्रांजिट कैंप की घटना के मामले में दूसरे पक्ष ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर दुकान पर कब्जा करने को लेकर षड्यंत्र बनाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि ट्रांजिट कैंप में पुलक सरकार निवासी शिवनगर की कुछ दुकानें और मकान है। उसका आरोप है कि निरोध अधिकारी, राकेश अधिकारी, मनोज अधिकारी आदि लोग उसकी दुकान में किराएदार हैं और अब उस दुकान पर कब्जा करना चाहते हैं जिसको लेकर वह माननीय सिविल न्यायालय में भी गए। जहां उनको न्यायालय से कोई राहत प्राप्त नहीं हुई। तब उन्होंने षड्यंत्र बनाकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया और मेरे द्वारा ठेली लगाकर देख रेख करने के लिए रखे गए भूपराम के साथ उक्त लोगों ने कल उसकी ठेली पलट कर बुरी तरह मारपीट की और पूरी घटना को गलत तरह से दर्शाते हुए षड्यंत्र बनाकर दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया जबकि दिनांक 20 अप्रैल 2022 ब 8 मार्च 2022 को पुलिस को उक्त लोगों पर दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए खाली कराने का प्रार्थना पत्र पहले भी दिया जा चुका है। दूसरे पक्ष ने निरोध अधिकारी, राकेश अधिकारी, मनोज अधिकारी व उसके साथियों पर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!