Homeउत्तराखंडअयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पंचायत रामनगर काशीपुर में प्रधान...

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पंचायत रामनगर काशीपुर में प्रधान राजेश यादव द्वारा भव्य धार्मिक रैली का आयोजन किया गया

Spread the love

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पंचायत रामनगर काशीपुर में प्रधान राजेश यादव द्वारा भव्य धार्मिक रैली का आयोजन किया गया

 

 

काशीपुर। अयोध्या में श्री राम लला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को कुण्डेश्वरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत राम नगर काशीपुर में प्रधान राजेश यादव द्वारा भव्य धार्मिक रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्रामवासियों व अन्य ने बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई। ग्राम प्रधान राजेश यादव ने सभी ग्रामवासियों को मिष्ठान वितरित कर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी और सभी से आग्रह किया कि अपने-अपने घर में 11 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाएं। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म अवसर पर संपूर्ण ब्रह्मांड मंगलगान से गूंज उठा था। त्रेतायुग के समय की ऐसी ही अनुभूति कलियुग में आज भक्तों और सनातन प्रेमियों को हो रही है। अयोध्या में बने भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर भी उनके जन्म जैसा ही है। चारों तरफ वातावरण राममय नजर आ रहा है। देश व प्रदेश के साथ ही काशीपुर में भी राम नाम गूंज रहा है। इस गूंज को और बढ़ायें, आतिशबाजी कर दीपोत्सव मनायें।कार्यक्रम में कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी विनोद जोशी भी उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!