Homeउत्तराखंडपढ़िए ....उत्तराखंड और हरियाणा एक दूसरे के उत्पादों को देंगे मार्केटिंग और...

पढ़िए ….उत्तराखंड और हरियाणा एक दूसरे के उत्पादों को देंगे मार्केटिंग और व्यापार 

Spread the love

पढ़िए ….उत्तराखंड और हरियाणा एक दूसरे के उत्पादों को देंगे मार्केटिंग और व्यापार

 

हरियाणा अपने राज्य में मिलेट्स और उत्तराखंड सफेदा अमरूद और किन्नू का करेगे व्यापार

 

रुद्रपुर उत्तराखंड और हरियाणा राज्य जल्द अपने राज्य में पैदा होने वाले उत्पादों को एक दूसरे के राज्य में मार्केटिंग कर व्यापार करने जा रहे है जिसके तहत हरियाणा उत्तराखंड में पैदा होने वाले मिलेट्स (मोटे अनाज) को और उत्तराखंड हरियाणा के सफेदा अमरूद ,किन्नू की ब्रांडिंग कर अपनी मंडी में व्यापार करेगे जिससे दोनों प्रदेश के किसानों को लाभ मिलेगा

उत्तराखंड मण्डी निदेशालय में आयोजित उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू और हरियाणा मंडी परिषद के अध्यक्ष आदित्य चौटाला की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों लोगो ने दोनों राज्यों के बीच व्यापार बढ़ाने के साथ किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से एक दूसरे के उत्पादों को अपने अपने राज्य के मंडी में मार्केटिंग कर व्यापार करने का निर्णय लिया है जिसका एमओयू दिसम्बर तक हो जायेगा

जानकारी देते हुए उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने बताया की इस योजना के तहत उत्तराखंड मंडी हरियाणा के उत्पादों खास कर किन्नू और सफेदा अमरूद को उत्तराखंड में मार्किट उपलब्ध करवाएगी जिसके तहत हरियाणा के किसान उत्तराखंड में आकर अमरूद और किन्नू का व्यापार करेगे जिसके लिये वे उत्तराखंड मंडी में उनको जगह समेत कई सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी

इसी तरह से हरियाणा उत्तराखंड के मिलेट्स मोटे अनाज को हरियाणा में व्यापार करने में मदद करेगा जिसके लिये हरियाणा मण्डी उत्तराखंड के किसानों को जगह और अन्य सुविधा उपलब्ध कराएगा

डब्बू ने कहा दोनों राज्य के बीच व्यापार बढ़ने से दोनों राज्य के किसानों की आय बढ़ेगी और किसानों को अपना उत्पादों बेचने के लिये इधर उधर नही भटकना पड़ेगा उन्होंने कहा इसी तरह से व्यापार करने लिये गोवा ,पंजाब , उत्तर प्रदेश , समेत अन्य राज्यों की मंडी से भी बात चल रही है

हरियाणा मंडी परिषद के अध्यक्ष आदित्य चौटाला ने उत्तराखंड मंडी परिषद के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा की उत्तराखंड मंडी किसानों के हित मे कई कार्य कर रही है जिसको वे राज्य में लागू करेंगे उन्होंने कहा उत्तराखंड में किसानों के बच्चो को उच्च शिक्षा के लिये छात्रवृत्ति देती है जिसे वो अपने राज्य में लागू करेगे

उन्होंने कहा वे अपने राज्य में उत्तराखंड की तरह बैंको को भी जमीन उपलब्ध करवाएंगे

अध्यक्ष आदित्य चौटाला ने कहा मिलेट्स स्वास्थ्य किया लाभदायक है जिसके चलते हरियाणा उत्तराखंड के इस उत्पाद नको अपने राज्य में मार्केटिंग कर व्यापार करने में मदद करेंगे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंडी निदेशक आशीष भटगाई , उप निदेशक निर्मला बिष्ट मौजूद थे


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!