Homeउत्तराखंडपुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Spread the love

*पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार*

 

 

 

काशीपुर। कुण्डा थाना पुलिस की टीम ने एक किलोग्राम चरस के साथ एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की बाजार कीमत करीब एख लाख रुपये बताई जा रही है। अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा जनपद में अवैध नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम एवं अभियुक्तों की

गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुण्डा पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कां. मनोज जोशी व चन्दन सिंह के साथ मण्डी के पिछले गेट से ढेला को जाने वाले कच्चे रास्ते पर कदीर अहमद पुत्र कबीर अहमद, निवासी ग्राम लोधीपुरा नायक, थाना टांडा, जिला रामपुर यूपी को करीब एक किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। विस्तृत जानकारी देते हुए सीओ वीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अभी तक की पूछताछ में अभियुक्त कदीर अहमद ने पुलिस को बताया कि वह खुद ही अपने घर पर इस चरस को बनाता था और पर्याप्त मात्रा में बन जाने पर अधिक लाभ कमाने के लालच में चरस को काशीपुर जसपुर, ठाकुरद्वारा आदि स्थानों पर नशेड़ियों को सप्लाई करता था। कल भी वह काशीपुर में यह चरस बेचने आ रहा था। बरामदा चरस की कुल बाजार कीमत करीब एक लाख रुपये है। अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । बताते चलें कि पूर्व में मी 4 जुलाई को थाना कुण्डा पुलिस द्वारा मौ. आसिफ पुत्र मौहम्मद उमर निवासी ग्राम बेरखेड़ा थाना स्योहारा जनपद बिजनौर यूपी को भी भारी मात्रा में नशे की गोलियों के साथ और 2 जुलाई को चन्द्रपाल पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम बाबरखेड़ा थाना कुण्डा को 60 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। करीब एक किलोग्राम चरस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह, कुण्डा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द

कां. मनोज जोशी व चन्दन सिंह थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!