मानसून से पूर्व नालों की तली छाट सफाई हो : अर्पित मेहरोत्रा

खबरे शेयर करे -

मानसून से पूर्व नालों की तली छाट सफाई हो : अर्पित मेहरोत्रा

काशीपुर : कांग्रेसी नेता अर्पित मेहरोत्रा ने मानसून से पहले नगर क्षेत्र के 6 नालों की सफाई करने के लिए प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मानसून से पहले इन नालों की तली छाट सफाई नहीं की गई तो नगर क्षेत्र को एक बार फिर जल भराव की भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा । कांग्रेसी नेता अर्पित मल्होत्रा ने मुख्य चौराहा पर, बाजपुर रोड, रामनगर रोड, स्टेशन रोड क्षेत्र के 6 नालों की तली छाट सफाई करने के लिए स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक मानसून सत्र में जल भराव के कारण व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। कांग्रेसी नेता अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन इन नालों को अन्य कार्यदाई संस्थाओं का का नाला बता कर कन्नी नहीं काट सकता। बेहतर होगा कि नगर निगम, एनएच और स्थानीय प्रशासन संयुक्त रूप से मानसून सत्र से पूर्व एक संयुक्त रोड मैप बनाकर इन नालों की सफाई करने का अभियान चलाएं। जिससे आगामी समय में व्यापारियों को जल भराव की समस्या से निजात मिल सके।


खबरे शेयर करे -