यूनिको प्लास्ट ने मनाया वार्षिकोत्सव

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। यूनिको प्लास्ट कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कंपनी का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र में स्थित होटल ब्लू ऑर्विड में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कंपनी के आगामी लक्ष्य एवं रोड मैप पर चर्चा हुई।

पहले दिन कंपनी की कार्यशैली एवं कंपनी के उत्पादों के बारे में चर्चा करने के साथ ही लक्ष्य प्राप्ति के संदर्भ में मंथन किया गया। दूसरे दिन प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन के संदर्भ में कार्यशाला आयोजित की गई जबकि तीसरे दिन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अभिषेक लड्डा को इमर्जिंग एंटप्रिनियोर एवं निदेशक यूनिको समूह का उत्तरदायित्व सौंपा गया। वहीं, बिंदर गिल को आयरन पिलर ऑफ़ यूनिको एवं वाइस प्रेसिडेंट सेल्स का पदभार सौंपा गया। यूनिको समूह के प्रबंध निदेशक श्रीमती संगीता लड्डा ने एक सामाजिक अभियान “गो ग्रीन” का शुभारंभ किया। जिसके अंतर्गत समाज में पेपर लैस कार्यशैली को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। श्रीमती संगीता लड्डा ने बताया कि यूनिको कंपनी यूनिक प्लास्टिक के प्रोडक्ट बनाती है।ये प्रोडक्ट इको फ्रेंडली होते हैं। इनका पर्यावरण पर किसी भी तरह कुप्रभाव नहीं पड़ता। इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन अनिल लड्डा, प्रबंध निदेशक श्रीमती संगीता लड्डा, निदेशक अभिषेक लड्डा, वाइस प्रेसिडेंट बिंदर गिल, दीपक भंगाले, राज अरोरा व आयुष मेहरोत्रा आदि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *