रुद्रपुर। शहर में हुए नृशंस पशु हत्या मामले में जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बाधित करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद प्रशासन ने अपना आदेश वापस ले लिया है। देर शाम प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा के दौरान स्थिति सामान्य होने के चलते अपने आदेश को वापिस ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब स्थिति सामान्य होने के चलते इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया है। वहीं आगे की स्थिति को देखते हुए प्रशासन अगला कदम उठाएगा। वहीं पूरे मामले अधिकारी बयान देने से बच रहें हैं।