Homeउत्तराखंडलूट की योजना बनाते तीन बदमाशों को कुंडा थाना पुलिस ने हथियारों...

लूट की योजना बनाते तीन बदमाशों को कुंडा थाना पुलिस ने हथियारों सहित किया गिरफ्तार

Spread the love

*लूट की योजना बनाते तीन बदमाशों को कुंडा थाना पुलिस ने हथियारों सहित किया गिरफ्तार*

 

 

 

काशीपुर। लूट की योजना बनाते तीन बदमाशों को कुण्डा थाना पुलिस ने हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। कुण्डा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कां. त्रिलोक सिंह, नरेश चैहान, संजय कुमार, कुन्दन भौर्याल व वलबंत सिंह के साथ गश्त पर थे कि मुखबिर की सूचना पर बैलजुड़ी रोड पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो भवनों के मध्य दीवार की आड़ में लूट की योजना बना रहे जरीफ उर्फ सिकन्दर पुत्र यामीन उर्फ शरीफ व जुबैर पुत्र यामीन उर्फ शरीफ निवासीगण मजार के पीछे बैलजुड़ी तथा ढेलाबस्ती बांसफोड़ान निवासी साहिल उर्फ सोनू पुत्र इमामुद्दीन को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर जरीफ के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा व एक खोखा कारतूस तथा जुबैर व साहिल उर्फ सोनू के कब्जे से एक-एक रामपुरिया चाकू बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक शरीफ और जुबैर दोनों सगे भाई है तथा नशे के चक्कर में साहिल उर्फ सोनू के साथ इनकी दोस्ती हो गयी। उक्त तीनों रात में बाइक लूटकर उक्त बाइक से गढ़ीनेगी रामनगर रोड में सुनसान में स्थित नये खुले पेट्रोल पंप में लूट करने की योजना बना रहे थे। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कुण्डा व काशीपुर कोतवाली में विभिन्न मामले दर्ज हैं।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!