Homeउत्तराखंडविभिन्न स्थानों से चोरी की गई पांच बाइक बरामद करती कुंडा थाना...

विभिन्न स्थानों से चोरी की गई पांच बाइक बरामद करती कुंडा थाना पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

Spread the love

 

काशीपुर। विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी पांच बाइकें बरामद करती कुण्डा थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। कुण्डा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शुक्रवार रात टीम के साथ हरियावाला चौराहे के पास चैकिंग कर रहे थे तभी होण्डा ड्रीमयुगा बाइक संख्या यूके-4पी 8456 पर तीन युवक आते दिखाई दिये। उन्हें रोककर चेक किया तो वे बाइक के कागजात नहीं दिखा सके। उक्त बाइक के बारे में पड़ताल करने पर पता चला कि इस बाइक के सम्बन्ध में थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। तीनों ने पुलिस को बताया कि यह बाइक उन्होंने कुछ दिन पहले केवीआर हॉस्पिटल से चोरी की थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 379, 411, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ के दौरान तीनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहले ही कई जगह से बाइक चोरी की हैं। चोरी की गई चार बाइक उनकी निशानदेही पर नैनी पेपर मिल के पीछे तुमड़िया नदी के पास झाड़ियों से पुलिस ने बरामद कर ली। इनमें एक बाइक गर्जिया मंदिर रामनगर के पास से, दूसरी खड़कपुर देवीपुरा से तथा तीसरी बाइक ठाकुरद्वारा बाजार से चोरी की गयी है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों अरुण कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी रामूवाला गणेश थाना ठाकुरद्वारा, योगराज पुत्र हरिकेश सिंह निवासी ग्राम रामा कालौनी गढ़ीनेगी थाना कुण्डा तथा रवि कुमार पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी दुलीचन्दपुर थाना अफजलगढ़ ;बिजनौरद्ध का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस टीम में कुण्डा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चन्द, गढ़ीनेगी चौकी प्रभारी नरेन्द्र कुमार, कां. त्रिलोक सिंह, हरीश प्रसाद, सुमित कुमार, सतेन्द्र पाल थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!