काशीपुर। एक माह तक रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय आज हर्ष और उल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मना रहा है है।ईदगाह समेत की काशीपुर की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ की गई है। बता दें कि कोरोनाकाल में बीते दो साल से सादगी से ईद मना रहे मुस्लिम समुदाय में इस बार खासा उत्साह है। आज ईद के मौके पर काशीपुर में ईदगाह समेत सभी मस्जिदों में सुबह ईद की नमाज अदा की ।गई लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, इससे पहले ईद-उल-फितर पर्व पर नमाज अदा करने के लिए इस्लाम धर्म के अनुयायी आज सुबह से ही ईदगाह में जमा होना शुरू हो गए थे। हजारों की संख्या में मुसलमानों ने नमाज अदा की तथा सदका, फितरा, जकात जमा कराई, वहीं गरीबों को दान दिया। काशीपुर शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कादरी ने काशीपुर की ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज पढ़ाई तथा भाईचारे को मजबूत करने व विश्व शांति, कौमी एकता की दुआ अल्लाताला से मांगी।