काशीपुर। ऐतिहासिक चैती मेले से माँ भगवती बाल सुन्दरी देवी जी की प्रतिमा (डोला) 15 अप्रैल की तड़के मौहल्ला कानूनगोयान स्थित नगर मंदिर लाई जाएगी। इससे पूर्व चैती मंदिर में माता की चौकी के आयोजन के साथ ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। चैत्र नवरात्र के साथ ही 2 अप्रैल को प्रारंभ हुए मेले में मां भगवती बाल सुन्दरी देवी जी की प्रतिमा 9 अप्रैल यानि अष्टमी की तड़के चैती मंदिर ले जाई गई थी। करीब सप्ताह भर चैती मंदिर में रहने के उपरांत मां का डोला 15 अप्रैल की तड़के मौहल्ला कानूनगोयान स्थित नगर मंदिर (पंडा आवास) लाया जाएगा। इससे पूर्व 14 अप्रैल की सायं चैती मंदिर में माता की चौकी आयोजित की जाएगी। मध्य रात्रि बारह बजे हवन और फिर प्रतीकात्मक या सांकेतिक बली के पश्चात करीब तीन बजे मां का डोला चैती मंदिर से नगर मंदिर की ओर रवाना होगा। डोले में मां की प्रतिमा को लेकर सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री बैठेंगे। इस बार शरद अग्रवाल काशीपुर द्वारा मां की यात्रा को भव्य बनाने के लिए साज सज्जा का प्रबंध किया गया है। उधर, मेला परिसर स्थित श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर में श्री मोटेश्वर बाबा का भव्य श्रृंगार भी 14 अप्रैल की सायं किया जाएगा।