



काशीपुर । आम आदमी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद देहरादून से काशीपुर पहुंचे दीपक बाली का विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान.दीपक बाली ने कहा कि वे शीघ्र ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भले ही हमें जनादेश नहीं दिया मगर प्यार बहुत दिया और उसी प्यार का परिणाम है कि चुनाव में जीत न मिलने के बावजूद प्रदेश भर में आप कार्यकर्ताओं के उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं है। कार्यकर्ताओं के इसी उत्साह के बल पर हम जनता के हितों की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी नगर निकाय चुनाव भी बेहतर ढंग से लड़ेगी और जीत का शानदार इतिहास रचेगी। आज मजदूर दिवस के अवसर पर उन्होंने प्रदेश भर के मजदूरों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अन्य वर्गों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए भी हमेशा मजबूती के साथ खड़ी रहेगी। श्री बाली ने प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि बीता विधानसभा चुनाव जनता के बीच अपनी उपस्थिति दिखाने का था जिसमें हम कामयाब रहे हैं। हमने अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया है। श्री बाली ने कहा कि शीघ्र ही उत्तराखंड में पार्टी की आप तिरंगा शाखा संगठन का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंपावत उपचुनाव भी पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी।
देहरादून से काशीपुर आते वक्त आप नेता शादाब आलम के नेतृत्व में हरिद्वार और जसपुर विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्री बाली का जोरदार खैरमखदम किया। वहीं, काशीपुर में ढेला नदी के पास संजीवनी हॉस्पिटल के सामने आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश चावला व मनीष चावला के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और उसके बाद डिजाइन सेंटर के सामने तथा मुख्य चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ श्री बाली का भव्य स्वागत किया गया।