



काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विमल गुड़िया ने कहा है कि काशीपुर में जितना भी विकास हुआ, वह सब कांग्रेस की ही देन है। भाजपा के स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए विमल गुड़िया ने कहा कि भाजपा विधायक ने काशीपुर के लिए कभी कुछ नहीं किया। एक भी ऐसा काम नहीं है जिसे विधायक अपने द्वारा किया गया बता सकें। हां, पिछले 5 वर्षों से काशीपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज विधायक की एक ऐसी उपलब्धि है जिसे काशीपुर की जनता वर्षों तक याद रखेगी। तंज कसते हुए विमल गुड़िया ने कहा कि विधायक की शिथिल कार्यशैली इसी से उजागर होती है कि 5 वर्षों में एक ब्रिज तैयार नहीं हो पाया, जबकि इसके निर्माण की धीमी गति के कारण तमाम व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया। कांग्रेसी नेता श्री गुड़िया ने कहा कि यदि कालांतर में जाएं तो दिखाई देता है कि कांग्रेस शासनकाल में काशीपुर में विकास के कई आयाम स्थापित हुए, जबकि भाजपा सरकार में उन्हीं के विधायक रहते हुए काशीपुर बदहाली की ओर चला गया। श्री गुड़िया ने कहा कि काशीपुर का विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं से आहवान किया कि आगामी 14 फरवरी को हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह को वोट देकर विजय बनाएं।