*कुंडेश्वरी क्षेत्र में विद्युत विभाग ने चार लोगों के विरुद्ध कराया बिजली चोरी का मुकदमा*
काशीपुर। विद्युत विभाग की टीम ने कुण्डेश्वरी क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ औचक अभियान चलाया। अभियान के दौरान परमजीत उर्फ पम्मा पुत्र दलवीर सिंह, निंदर कौर पत्नी काला सिंह, संदीप सिंह पुत्र तरविंदर सिंह तथा गुरवीर उर्फ गोरा पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासीगण गांधीनगर खत्ता मोड़, कुण्डेश्वरी के यहां बिजली चोरी पाई गई। मौके से करीब ढाई सौ मीटर केबिल बरामद करती टीम ने चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर सौंपी है। तहरीर पर पुलिस ने धारा 13 विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। टीम में उपखंड अधिकारी पंकज कुमार, अवर अभियंता कुण्डेश्वरी विनोद कुमार व लाइनमैन सत्यप्रकाश आदि थे। इधर, विभाग के अधिशासी अभियंता अजीत कुमार यादव ने बताया कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विभागीय टीम नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है। इस दौरान बिजली चोरी पकड़े जाने पर बिजली चोरों के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर केस दर्ज कराया जा रहा है। वहीं, उपखंड अधिकारी पंकज कुमार व अवर अभियंता कुण्डेश्वरी विनोद कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे बेवजह बिजली खर्च न करें। बिजली बचाएं तथा उपयोग की जा रही बिजली के बिलों का समय पर भुगतान करें।