



रामनगर। गार्जिया नेचर गाइडों ने रोजगार से परेशान होकर सांसद प्रतिनिधि को अपनी बढ़ती वेरोजगारी को देखते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया ।गार्जिया गाइडों का कहना है कि कई बार लिखित व मौखित पत्र विभाग व विधायक को दिए लेकिन अभी तक बेरोजगारी की समस्या का हल नही हो पाया ।उन्होंने गार्जिया गाइडों की समस्या को समझा और गेट को आम डंडा से संचालित कराने का आस्वासन भी दिया और साथ ही साथ शासन /प्रशासन को फोन से उपरोक्त समस्या को तत्काल से निवारण करने को बोला ।सांसद प्रतनिधि इंदर रावत ने कहा कि हमारी सरकार बेरोजगारी खत्म करने के लिए नए रोजगार खोल रही है लेकिन पार्क प्रशासन द्वारा अपनी मनमानी का रवया देखने को मिल रहा है इसलिए आज मेरे द्वारा उपरोक्त समस्या के निवारण के लिए शासन /प्रशासन को जानकारी दी और तत्काल गार्जिया गेट की समस्या का समाधान कर पूर्व मानसून सत्र की भांति गार्जिया गेट को आम डंडा से संचालित करवाया जाय। सभी नेचर गाइडों ने रावत जी का धन्यवाद किया ।ज्ञापन देने वाले हरि शंकर देव , विजय , पाकेश ,विनोद बुधानी , ललित प्रकाश पांडेय ,भास्कर सती ,बलवंत बिष्ट ,प्रवेश पपने ,सौरभ करगेती ,सतीस छिमुवाल , देवेंद्र रूपवाल , सुनील फुलारा ,पवन ,दीपक बेलवाल ,वसीम ,,केशव सती ,नीरज जोशी ,किशन कुमार ,उर्मिला बेलवाल ,रंजीत सिंह ,राजेन्द्र सिंह, करन ,चंदन ,पुष्कर आदि मौजूद रहे।