चंद्रावती पीजी कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हो गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं डॉ. अंजलि गोस्वामी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

स्वंय सेवियों ने वन्दना, लक्ष्य गीत एवं कुमाऊँनी, गुजराती एवं पंजाबी नृत्य तथा मोबाइल व लैपटॉप के दुष्परिणामों को लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजलि गोस्वामी ने सात दिवसीय कार्यक्रमों की आख्या प्रस्तुत की, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, नारी सशक्तिकरण, रक्तदान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को नुक्कड़ नाटक व रैलियों के माध्यम से जागरूक करना शामिल था।

उपजिलाधिकारी ने शिविरार्थियों को अपना लक्ष्य प्राप्त करने और सफल शिविर सम्पन्न होने की शुभकामनायें दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने उपजिलाधिकारी का अमूल्य समय देने पर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ. मन्जू सिंह, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. रमा अरोरा, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. रंजना, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. मंगला, डॉ. ज्योति रावत, श्रीमती शीतल अरोरा, श्रीमती दीक्षा मेहरा, श्रीमती मीनाक्षी पन्त, ऋद्धा शर्मा, श्रीमती कृति टण्डन, डॉ0 शोभित त्रिपाठी, सृष्टि सिंह, आदि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *