



*चाचा के घर आई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में हुई गायब*
काशीपुर। हल्द्वानी से चाचा के घर आई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की है।मौहल्ला थानासाबिक निवासी मौहम्मद अफरोज पुत्र मौ. अय्यूब ने पुलिस में तहरीर सौंपकर बताया कि वनभूलपुरा हल्द्वानी निवासी उसकी भतीजी 19 वर्षीय अफसरा पुत्री मौ. इमरान उसके यहां आई थी। बीती 3 सितम्बर की सायं बिना बताये कहीं चली गई और लौटकर नहीं आयी। तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।