



काशीपुर।आगामी 2 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्रमें काशीपुर क्षेत्र के मंदिरों की सुरक्षा एवंआसपास सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़रखने के संबंध में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की काशीपुर महानगर इकाई के अध्यक्ष प्रभात साहनी द्वारा नगर निगम के नगर आयुक्त विवेक राय को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया कि हिंदूनववर्ष के आरंभ के साथ ही आगामी 2 अप्रैल को चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो रहे हैं। चैत्र नवरात्र के दौरान पूरे 9 दिन श्रद्धालु विशेषकर महिलाएं देवी मंदिर में प्रातःकाल व सायंकाल पूजा-अर्चना के लिए आती-जाती हैं। लिहाजा अनुरोध है कि नवरात्र के दौरान पूरे नौ दिन काशीपुर के देवी मंदिरों मुख्यतः श्री मां चामुंडा देवी मंदिर, श्री मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर, श्री मां काली देवी मंदिर,श्री दुर्गा मंदिर, श्री मां मनसा देवी मंदिर, श्री शीतला माता मंदिर व श्री मां गायत्री देवी मंदिर के साथ ही क्षेत्रभर के मंदिरों केआसपास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जानेके साथ ही पेयजल व पथ प्रकाश व्यवस्थाएवं सफाई व्यवस्था के समुचित प्रबंध किये जाएं ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो सके। ऐतिहासिक श्री चैती मेला के दौरान भी सुरक्षा, सफाई, पेयजल व पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि नवरात्र की सप्तमी की रात्रि मां भगवती बाल सुंदरी देवी जी की प्रतिमा अत्यंत धूमधाम से नगर के मौहल्ला पक्काकोट स्थित नगर मंदिर से श्री चैती भवन ले जाई जाएगी। अतः इस हेतु भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं।