



*जान से मारने की धमकी देने के आरोप में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
काशीपुर। घर में घुसकर गालीगलौच करते हुए मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि शेष की तलाश की जा रही है। मौहल्ला कटरामालियान निवासी चन्द्रप्रकाश पुत्र कल्लुमल का परिवार बीती छह जुलाई की रात घर में था कि हथियारों से लैस मौहल्ला महेशपुरा मदर कालोनी निवासी आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर गालीगलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर जान से मारने की ध्मकी दी गई। घटना में एक युवती को गंभीर चोटेंआईं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों में से पांच को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने फरार चल रहे फैजान पुत्र हनीफ,रहमान पुत्र असगर अली तथा अमन पुत्र तकसीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया। फरार अन्य अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।